129 new patients found on Sunday in KDMC

Loading

शुक्रवार को मिले 407 नये मरीज, 6 लोगों की हुई मौत

कल्याण. कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में शुक्रवार को 407 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये जाने के बाद जहां  कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15005 तक पहुंच गई है, वहीं शुक्रवार को 6 लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतकों की संख्या 231 हो गई है. कल्याण डोंबिवली मनपा स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 8602 लोग उपचार के बाद ठीक होकर अपने घर चले गए हैं और 6172 मरीजों का अभी भी विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है, वहीं कोरोना से लड़ते हुए 231 लोगों की जांन जा चुकी है जिससे कल्याण डोंबिवली के नागरिकों में कोरोना का खौफ़ और बढ़ गया है. 

ठाणे जिला में सभी मनपाओं से एक दिन में नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के मामले में कडोमपा पहले क्रमांक पर चल रही है, जहां जुलाई के महीने में ही साढ़े 3 सौ से लेकर 661 तक एक दिन में नए मरीज सामने आते रहे हैं, जिससे  एक जुलाई से अब तक कुल  8430 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके है और जुलाई महीने में ही अबतक 108 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है.

कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में शुक्रवार को मिले नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों में क्षेत्र के अनुसार कल्याण पूर्व परिसर  में 90 मरीज, कल्याण पश्चिम परिसर में 103  मरीज, डोंबिवली पूर्व परिसर  में 119 मरीज, डोंबिवली पश्चिम परिसर  में 57 मरीज, मांडा टिटवाला परिसर  में 11 मरीज, मोहना परिसर  में 21  मरीज और पिसवली परिसर में 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए है.