पिछले 15 दिनों के बाद नए कोरोना मरीजों की संख्या में आई कमी

Loading

  • जिले में मिले 1388 नए मरीज, 33 की मौत 

ठाणे. ठाणे जिले में कोरोना का फैलाव अब पिछले 15 दिनों के मुकाबले कम होता दिखाई दे रहा है. क्योंकि मंगलवार को जिले में 1500 से भी कम मरीज पाए गए हैं. जोकि जिला वासियों के साथ प्रशासन के लिए भी राहत की बात मानी जा रही है. बहरहाल जिले में मंगलवार को एक हजार 388 नए मरीज पिछले 24 घंटे में पाए गए हैं, जबकि 33 मरीजों की इस बीमारी से मृत्यु दर्ज की गई है. जिले में इस वैश्विक बीमारी से कुल संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख 61 हजार 659 हो चुकी है और कुल मृतकों का आंकड़ा 4205 के ऊपर जा पहुंचा है. 

बता दें कि जब कोरोना वायरस ने अपनी दस्तक ठाणे में दी उसके बाद से ही मुंबई और पुणे जिले के बाद सबसे अधिक कोरोना मरीज ठाणे जिले में मिले थे. तब से ही राज्य सरकार व स्वास्थ विभाग कोरोना को हराने में जुटे हैं. यही कारण है कि मेहनत की बदौलत अब ठाणे जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण कुछ हद तक कम होता नजर आ रहा है. 

ठाणे मनपा क्षेत्र में मिले सर्वाधिक 322 नए मरीज 

ठाणे जिले के छह महानगर पालिकाओं की सीमा में मिले नए कोरोना मरीजों को देखें तो सबसे अधिक 322 कोरोना मरीज ठाणे महानगर पालिका की सीमा में मिले हैं. जबकि अब तक पिछले 15 दिनों से कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में पाए जा रहे थे. 

  • ठाणे में मनपा क्षेत्र 322 नए मरीजों के साथ कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 33 हजार 525 और चार नए मृतकों के साथ कुल मृत मरीजों की संख्या 942 हो चुकी है. जो कि जिले में सबसे अधिक है. 
  • कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में 296 नए मरीज मिले हैं और पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 7 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. यहां पर कुल बाधितों की संख्या 39 हजार 468 और मृत मरीजों की संख्या 780 हो गई है. 
  • नवी मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र में 264 नए मरीज और 7 मरीजों की मौत दर्ज की है है. यहां पर कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 33 हजार 755 और मृतकों की संख्या 710 तक पहुंच चुकी है. 
  • मीरा भाईंदर महानगर पालिका की सीमा में 185 नए कोरोना संक्रमित केस सामने आए हैं और 4 मरीजों की मौत दर्ज की है. इस तरह यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 16 हजार 886 और मृतकों की संख्या 523 हो चुकी है.
  • भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में 33 नए संक्रमित मरीज और एक की मृत्यु दर्ज की गई है. यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 4 हजार 782 और मृत मरीजों की संख्या 302 हो चुकी है.
  • उल्हासनगर महानगर पालिका क्षेत्र में 48 नए मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 8 हजार 748 और तीन मृतकों की संख्या 275 तक पहुंच गई है. 
  • अंबरनाथ नगर पालिका क्षेत्र में 25 नए मरीज मिले है और दो मरीजों की मौत के साथ कुल मृतक 218 और संक्रमितों की संख्या 5 हजार 873 हो गई है. 

बदलापुर नगर पालिका क्षेत्र में 47 नए मरीजों के साथ कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5 हजार 663 हो चुकी है. इसी प्रकार, ठाणे ग्रामीण परिसर में 168 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है और 5 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. इस तरह इस वैश्विक महामारी से कुल संक्रमितों की संख्या 12 हजार 959 और मृत मरीजों की संख्या 379 हो चुकी है. 

जिले में सिर्फ 18101 ऐक्टिव मरीज

कोरोना वायरस ने मानव जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है. ठाणे जिले में कोरोना मरीजों के आंकड़े साफ साफ जाहिर कर रहे है कि कोरोना से ग्रसित मरीज अब धीरे-धीरे ठीक होते नजर आ रहे हैं. ऐसा कह सकते है कि ठाणेकर कोरोना से जंग जीतकर अपने घर वापस लौट रहे हैं. ठाणे जिले में कुल 161659 मरीजों में से 139353 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अपने घर वापस लौट चुके है और अब सिर्फ 18101 मरीज ही ऐक्टिव है, जिनका जिले के विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है.  

राज्य सरकार में नियमों का करें पालन : डॉ. कैलाश पवार 

ठाणे जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी व ठाणे नोडल अधिकारी कैलाश पवार ने बताया कि बे काबू कोरोना को काबू किया जा रहा है. आम जनता भी कोरोना को हराने में महत्त्वपूर्ण योगदान देती नजर आ रही है. केवल राज्य सरकार द्वारा जारी नियमों का पालन करने से कोरोना को आसानी से हराया जा सकता है. आम नागरिकों से निवेदन है कि वे मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंन्सिंग के नियमों का उचित रूप से पालन करें.