corona
File Photo

Loading

ठाणे. जिला प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय मनपा प्रशासन द्वारा लागू किये गए सख्त नियमों के बाद अब ठाणे जिले से कोरोना से संक्रमित मरीजों के ठीक होने का प्रमाण बढ़ता जा रहा है. जिले में अब तक कुल 155134 संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इनमें से 132121 मरीज इस वैश्विक महामारी से ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. साथ ही तक़रीबन 18931 मरीज शेष बचे हैं, जिनका इलाज जिले और मनपा के कोविड अस्पतालों में चल रहा है. जो कि जिले के राहत की बात मनाई जा रही है. बहरहाल, जिले में अब तक कुल 712567 लोगों का टेस्ट किया जा चुका है, जिनमें से 557256 लोग निफेटिव पाए गए है. 

शुक्रवार को जिले में मिले एक हजार 995 नए मरीज, 29 की मौत 

जिले में गणेश उत्सव के बाद से कोरोना के फैलाव में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है. पिछले तीन दिनों की तुलना करें तो शुक्रवार को यह आंकड़ा चौंकाने वाला है. अब संक्रमण का आंकड़ा 2000 के करीब पहुंच गया है. जोकि जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय माना जा रहा है. 

बहरहाल शुक्रवार को जिले में एक हजार 995 नए मरीज पाए गए है और 29 मरीजों की मौत दर्ज की है. इस प्रकार यहां पर कुल संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख 55 हजार 134 और मृतकों की संख्या 4082 तक पहुंच चुकी है. ठाणे जिले में पिछले एक सप्ताह की तरह शुक्रवार को भी कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में सर्वाधिक 591 मरीज पाए गए और 24 घंटे में 7 लोगों की मौत दर्ज की है. इस प्रकार यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 37 हजार 831 और मृत मरीजों की संख्या 591 तक पहुंच चुकी है. 

इस बार ठाणे मनपा ने नवी मुंबई मनपा को पछाड़ दिया है और शुक्रवार को दूसरे क्रमांक का सबसे अधिक मरीज ठाणे महानगर पालिका की सिमा है. यहां पर 409 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं और 4 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 32 हजार 082 और मृत मरीजों की संख्या 922 हो गई है. 

नवी मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र में 368 नए मरीज पाए गए है और 4 मरीजों की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 685 और संक्रमितों की संख्या 32 हजार हो चुकी है.  इसी प्रकार मीरा-भाईंदर महानगर पालिका क्षेत्र में 192 नए मरीज पाए गए है. 6 लोगों की मौत दर्ज की गई. यहाँ पर बाधितों की संख्या 16 हजार 211 और मृतकों की संख्या 505 तक पहुंच चुकी है. 

भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में 37 नए मरीज पाए गए और कुल संक्रमितों की संख्या 4 हजार 665 तक पहुंच चुकी है. उल्हासनगर महानगर पालिका की सिमा में 71 नए मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 8 हजार 545 और 3 लोगों की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 265 हो तक पहुंच गई है. 

इसी प्रकार अंबरनाथ नगर पालिका क्षेत्र में 57 नए मरीज पाए गए है हुए एक मरीज की मौत के साथ कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 हजार 718  का आंकड़ा 213 हो गया है. बदलापूर नगर पालिका क्षेत्र में 91 नए मरीज पाए गए हैं और यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 5 हजार 402 तक पहुंच चुकी है. 

ठाणे ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार को 179 नए मरीज मिले हैं और 3 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 12 हजार 309 और मृत कोरोना मरीजों की संख्या 364 तक पहुंच चुकी है. 

मनपा अनुसार कोरोना के ऐक्टिव मरीजों के आंकड़े

जिले में कुल ऐक्टिव मरीजों की संख्या – 18931  

ठाणे मनपा एक्टिव मरीज- 3844, कल्याण-डोम्बिवली मनपा एक्टिव मरीज-  5497, नई मुंबई मनपा एक्टिव मरीज- 3565, मीरा भायंदर मनपा एक्टिव मरीज- 1964, उल्हासनगर मनपा एक्टिव मरीज- 532, भिवंडी मनपा एक्टिव मरीज – 293, अंबरनाथ नगर पालिका  एक्टिव मरीज- 403, बदलापुर नगर पालिका एक्टिव मरीज – 471, ठाणे ग्रामीण एक्टिव मरीज – 2362.