202 नए मरीज मिले,  4391 हुई पॉजिटिव की संख्या

Loading

नवी मुंबई. मनपा के क्षेत्र में गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव के 202 नए मरीज पाए गए.मनपा के क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव के पाए गए मरीजों की यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. इन नए मरीजों के मिलने के बाद अब पॉजिटिव पाए गए मरीजों की संख्या 4 हजार 391 हो गई है.

गुरुवार को मनपा के स्वास्थ्य विभाग को कोरोना पॉजिटिव के जिन 202 लोगों की रिपोर्ट मिली है. उसमें 82 महिलाओं व 120 पुरुषों का समावेश है. इन 202 नए मरीजों में 46 लोग एरोली विभाग के हैं. जबकि इसमें बेलापुर 15, नेरुल 16, वाशी 13, तुर्भे 19, कोपरखैरने 33, घनसोली 37 व दीघा के 23 लोगों का समावेश है. इन सभी लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

9 और लोगों की कोरोना से मौत 

मनपा के क्षेत्र में बुधवार को कोरोना से ग्रस्त 9 और की जान गई. इन 9 लोगों की मौत के बाद अब इस बीमारी से जान गवाने वाले लोगों की संख्या 138 हो गई है. वहीं दूसरी ओर बुधवार को 62 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव से निगेटिव मिली है. इन 62 लोगों के कोरोना से ठीक होने के बाद अब इस बीमारी से ठीक हुए लोगों की संख्या 2 हजार 519 हो गई है.