खोपट बस डिपो परिसर में एसटी बस की चपेट में आई वृद्धा

Loading

ठाणे. ठाणे के खोपट बस डिपो परिसर में बस की चपेट में आयी बृद्धा गंभीर रूप से जखमी हुई. बृद्धा के दोनों पैरों बुरी तरह कुचल गए हैं और उसको कलवा के छत्रपति शिवाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 80 वर्षीय पार्वती खरात कचरा बीनने का काम करती है. गुरुवार की दोपहर वह खोपट बस डिपो परिसर में प्लास्टिक की बोतल और अन्य कचरा चुन रही थी. उसी समय शहापुर से ठाणे पहुंची बस की चपेट में आ गयी. बृद्धा के दोनों पैर बस के अगले टायर के नीचे आये और घुटने के नीचे बुरी तरह कुचल गए. बृद्धा को तुरंत शिवाजी अस्पताल पहुंचाया गया है. समाचार लिखे जाने तक डॉक्टरों ने महिला की स्थिति को गंभीर बताया था. 

बतादें कि उक्त बस डिपो के करीब ही एक सीएनजी स्टेशन है और गाड़ियों की हमेशा लाइन लगी रहती है. इसके अलावा उक्त सड़क पर सदैव ट्रैफिक रहती है. इसके चलते डिपो के भीतर आने वाली बसों को आगे पीछे करने के लिए पर्याप्त जगह नहीं रहती ऐसे में दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. ट्रैफिक पुलिस की भी तैनाती वहां नहीं रहती है. पार्वती ठाणे के वर्तकनगर स्थित भीमनगर परिसर में रहती है. राबोडी पुलिस ने बस चालक बबन भांबरे के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच कर रही है.