No water supply on Thursday, water stations will remain closed due to repair works

Loading

ठाणे. ठाणे शहर के विभिन्न परिसरों में शुक्रवार को  12 घंटे पानी आपूर्ति बंद रहेगी. मनपा के अनुसार एमआईडीसी की तरफ से बारवी जलशुद्धीकरण केंद्र के जांभूल स्थित हाईवोल्टेज वाले उपकेंद्र में लगे बिजली के फीडर की मरम्मत और रखरखाव का काम किया जाना है, जिसके चलते बिजली आपूर्ति बंद रहेगी, परिणामस्वरूप उसका असर पानी आपूर्ति पर पड़ेगा.

शुक्रवार को सुबह 8 से रात 8 बजे तक बजे 12 घंटे कलवा, मुंब्रा तथा दिवा प्रभाग समिति परिसर के अलावा वागले इस्टेट, लोकमान्य-सावरकरनगर प्रभाग समिति के अंतर्गत (रूपादेवीपाडा, केणी नगर, नेहरू नगर, किसननगर, नं. 2 , वागले  फायर ब्रिगेड), माजिवडा-मानपाडा प्रभाग समिति के अंतर्गत (कोलशेत गाव, बालकूम) और वर्तकनगर प्रभाग समिति के अंतर्गत नलपाडा इत्यादि परिसर में जलापूर्ति बंद रहेगी, इसके साथ आगे एक से दो दिन तक कम दबाव से पानी की आपूर्ति होगी. मनपा की तरफ से लोगों से पानी का उचित उपयोग करने के साथ ही भण्डारण करने का आह्वान किया गया है.