schools, parks, etc. closed in Thailand after Bangkok sees rise in corona cases again

Loading

  • 90 प्रतिशत के करीब ठीक हुए कोरोना मरीज
  • 153139 कोरोना मरीजों में से 130524 मरीज हुए ठीक

ठाणे. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने मानव जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है. देर से ही सही, लेकिन अब कोरोना मरीज के ठीक होने का आंकड़ा 90 प्रतिशत तक जा पहुंचा है. आंकड़े साफ साफ जाहिर कर रहे हैं कि कोरोना पूरी तरह से हार चुका है और ठाणेकर कोरोना से जंग जीतकर अपने घर वापस लौट रहे हैं. गुरुवार को जहां जिले में 1490 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे तो वहीं पिछले 24 घंटे में 1904 नए मरीज पाए गए. ठाणे जिले में कुल 153139 मरीजों में से 130524 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं. जबकि 18564 ऐक्टिव मरीज हैं. 

जबसे कोरोना वायरस ने अपनी दस्तक ठाणे में दी थी उसके बाद से मुंबई और पुणे जिले के बाद सबसे अधिक कोरोना मरीज ठाणे जिले में मिले थे. तब से ही राज्य सरकार व स्वास्थ विभाग के प्रयत्नों से अब ठाणे जिले में कोरोना वायरस दम तोड़ता नजर आ रहा है. ठाणे जिला प्रशासन द्वारा मिल आंकड़ों अनुसार अब तक मिले कुल कोरोना मरीजों में से 90 प्रतिशत के करीब मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं जबकि 10 प्रतिशत मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

ठाणे जिले में गुरुवार को मिले एक हजार 903 नए मरीज, 44 की मौत 

ठाणे जिले में गुरुवार को एक हजार 903 नए कोरोना के केस सामने आया है. जबकि 44 लोगो की मौत दर्ज की गई हैं. इस प्रकार जिले में कुल संक्रमितों की संख्या एक लाख 53 हजार 139 और मृतक मरीजों की संख्या चार हजार 53 हो गई है. ठाणे जिले के कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका की सिमा में सर्वाधिक 572 मरीज नए पाए गए और 6 लोगों की मौत दर्ज की गई है. जिसके चलते कुल संक्रमितों की संख्या 37 हजार 240 और मृतकों की संख्या 750 हो गई है. 

इसी तरह ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में 406 नए संक्रमित मरीज पाए गए है और 7 मरीजों की मौत दर्ज की है. यहाँ पर कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 31 हजार 673 और मृतकों की संख्या 918 हो चुकी है. 

नवी मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र में 312 नए मरीज मिले है और छह मरीजों के मौत के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 32 हजार 3 और मृतकों की संख्या 681 हो चुकी है. 

एमबीएमसी में सर्वाधिक 10 की मौत 

मीरा-भाईंदर महानगर पालिका की सिमा में 228 मरीजों के साथ गुरुवार को सर्वाधिक 10 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई. यहाँ पर अब तक इस वैश्विक महामारी से 16 हजार 19 लोग संक्रमित पाए जा चुके है. जबकि 499 लोगों की मौत दर्ज की गई है. 

भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में 44 नए संक्रमित केस के साथ दो की मौत दर्ज हुई है. यहां पर कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 हजार 628 और मृतकों की संख्या 297 तक पहुंच चुकी है. 

उल्हासनगर महानगर पालिका की सीमा में 66 नए मरीज मिले और 3 मरीजों की मोटर के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 8 हजार 474 और मृत मरीजों की संख्या 262 तक पहुंच चुकी है. 

अंबरनाथ और बदलापुर में भी बढ़े मरीज 

इसी प्रकार ठाणे जिले के दो नगर पालिका क्षेत्र में क्रमशः अंबरनाथ और बदलापुर में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. अंबरनाथ में 53 नए मरीज और दो की मौत के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 5 हजार 661 और मृतकों की संख्या 212 तक पहुंच गई है. इसी तरह बदलापूर में 58 मरीज मिले है और कुल संक्रमितों की संख्या 5 हजार 311 तक पहुँच गई है. 

ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में मिले 164 नए मरीज, आठ की मौत 

इसी प्रकार जिले के अंतर्गत आने वाले ठाणे ग्रामीण की सिमा में भी कोरोना का संक्रमण कम होता दिखाई नहीं दे रहा है. यहाँ पर 164 नए मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए और 8 लोगों की इस बीमारी से पिछले 24 घंटे में मौत दर्ज की है. इस प्रकार यहाँ पर कुल संक्रमितों की संख्या 12  हजार 130 तक पहुँच चुकी है और मृतकों का आंकड़ा 361 तक पहुँच गया है. जोकि जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. 

ठाणे जिले में कोरोना मरीजों के आंकड़े

गुरुवार को मिले नए मरीजों की संख्या-1903

गुरुवार को हुई मृतकों की संख्या – 44 

गुरुवार को हुए ठीक हुए मरीजों की संख्या -1490   

जिले में अब तक कुल मरीज- 153139

ठीक होनेवाले मरीज-130524

एक्टिव मरीज-18564

कुल मौतें-4053