Mohan among boys, Shreya Top among girls

Loading

पिछले साल के मुकाबले 5 फीसदी ज़्यादा विद्यार्थी हुए पास 

ठाणे. महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल की तरफ से ली गई 12वीं परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार को घोषित हुआ. इस बार भी लड़कियां लड़कों को पछाड़कर अव्वल आई हैं. पिछले वर्ष जहां ठाणे जिले में 84.63 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे, इस साल करीब 5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. जिले में 89.86 फीसदी विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित की है.  

परीक्षा फरवरी में ली गई थी. कुल 91 हजार 39 विद्यार्थी परीक्षा दिए थे. जिसमें से 81 हजार 805 विद्यार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं. इसमें 27 हजार 980 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी, 38 हजार 404 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं और 4 हजार 781 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं.

साइंस वालों ने मारी बाजी

इसी दौरान पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी विज्ञान शाखा के विद्यार्थियों ने बाजी मारी है. विज्ञान शाखा का 95.62 फीसदी रिजल्ट आया है. कुल 26 हजार 501 विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा की दी थी, जिसमें  25 हजार 340 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इसमें प्रथम श्रेणी में 9 हजार 243, द्वितीय श्रेणी में 11 हजार 691 और तृतीय श्रेणी में 656 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. कला शाखा (आर्ट्स) के विद्यार्थी द्वितीय स्थान पर रहे. जिसका रिजल्ट 79.73 फीसदी आया है.

इस वर्ष करीब 14 हजार 694 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 11 हजार 716 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इनमें प्रथम श्रेणी में 2 हजार 712, द्वितीय श्रेणी में 7 हजार 308 तो तृतीय श्रेणी में 1 हजार 191 विद्यार्थियों का समावेश है. वहीं वाणिज्य शाखा (कामर्स) का परीक्षा परिणाम 89.76 फीसदी आया है. कुल 48 हजार 883 विद्यार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था, जिसमें 43 हजार 876 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इसमें प्रथम श्रेणी में 15 हजार 625, द्वितीय श्रेणी में 18 हजार 879 और तृतीय श्रेणी में 2 हजार 931 विद्यार्थी शामिल हैं.