schools, parks, etc. closed in Thailand after Bangkok sees rise in corona cases again

Loading

ठाणे. ठाणे जिले में कोरोना का संक्रमण कम होता दिखाई नहीं दे रहा है. ऐसे में दिनों-ब-दिन यह बीमारी लोगों को अपने चपेट में लेती नजर आ रही है. मृत्यु दर का कम होना जरूर जिला प्रशासन के लिए रहत की बात है. इस तरह शुक्रवार को जिले में एक हजार 844 नए मरीज मिले है और 25 मरीजों की मौत दर्ज की गई है, जिससे जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख 42 हजार 93 और मृत मरीजों की संख्या अब तीन हजार 867 तक पहुँच गई है. 

पिछले 15 दिनों से निरंतर जिले में सर्वाधिक कोरोना के संक्रमित मरीज कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में पाए जा रहे हैं. शुक्रवार को भी यहां पर सर्वाधिक 588 नए मरीज के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 34 हजार 108 तक पहुंच चुकी है. जबकि 6 लोगों की पिछले 24 घंटे में मृत्यु दर्ज की गई है और कुल मृतकों की संख्या 715 हो गई है. 

इसी प्रकार ठाणे महानगर पालिका की सीमा में 379 नए मरीज मिले हैं और 5 लोगों की मौत दर्ज की है. यहां पर कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 29 हजार 463 हो चुकी है और मृतकों की संख्या 885 के ऊपर पहुंच चुकी है. 

इसी तरह नवी मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र में शुक्रवार को 359 नए मरीज मिले और तीन मरीजों की मौत के साथ यहां पर कुल संक्रमितों का आंकड़ा 29 हजार 914 और मृतकों की संख्या 650 हो गई है. 

मीरा-भाईंदर मनपा क्षेत्र में 193 नए मरीजों के साथ यहाँ पपर अब तक 14 हजार 789 लोग इस वैश्विक बीमारी के चपेट में आ चुके है. जबकि शुक्रवार को चार मरीजों की मौत दर्ज की गई और यहाँ पर कुल मृतकों की संख्या 464 तक पहुँच चुकी है. 

भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में 25 नए मरीज मिले और एक मरीज की मौत दर्ज की गई है. इस प्रकार कुल संक्रमितों की संख्या 4 हजार 434 और मृतकों की संख्या 295 हो चुकी है. 

इसी प्रकार जिले के उल्हासनगर महानगर पालिका क्षेत्र में भी शुक्रवार को मात्र 25 नए मरीज पाए गए और एक मरीज की पिछले 24 घंटे में मृत्यु दर्ज की है. इस तरह यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 8 हजार 168 और मृत मरीजों की संख्या 246 तक पहुंच चुका है. 

इसी तरह अंबरनाथ नगर पालिका क्षेत्र में 42 नए मरीज और दो मरीजों की मौत के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 5 हजार 396 और मृतकों की संख्या 203 तक पहुंच चुकी है. बदलापुर नगर पालिका क्षेत्र में 82 नए मरीजों के साथ कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या संख्या 4 हजार 828 तक पहुंच गई है. 

इसी तरह जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का कहर बढ़ता दिखाई दे रहा है. यहां पर शुक्रवार को 151 नए मरीज मिले और दो मरीजों की मौत दर्ज की है. यहाँ पर अब इस वैश्विक महामारी के चपेट में 10 हजार 993 लोग आ चुके है और इस बीमारी से 336 लोगों की मौत हो चुकी है.