नाफेड की वजह से प्याज हुआ सस्ता

  • थोक में बिक रहा 10 से 40 रुपए किलो

Loading

नवी मुंबई. वाशी स्थित एपीएमसी की आलू-प्याज की मंडी में नाफेड के द्वारा ज्यादा से ज्यादा प्याज भेजने का सिलसिला जारी है. जिसके चलते अब थोक में प्याज के दाम में गिरावट शुरू हो गई है. शुक्रवार को वाशी स्थित एपीएमसी की आलू-प्याज की मंडी में थोक में प्याज को 10 से 40 रुपए किलो का दाम मिला.

वाशी स्थित आलू-प्याज की मंडी में थोक में कोरोबार कर रहे मनोहर तोतलानी के अनुसार शुक्रवार को मंडी में 95 गाड़ी प्याज की आवक हुई, जिसमें नाफेड के द्वारा भेजी गई प्याज की गाड़ियों का समावेश है. शुक्रवार को वीआईपी दर्जे की प्याज को 40 रुपए किलो बेचा गया. जबकि 1 नंबर की प्याज को 35 से 39 रुपए किलो का दाम मिला. वहीं 2 नंबर की प्याज 30 से 34 रुपए, 3 नंबर 25 से 29 रुपए, 4 नंबर 20 से 24 रुपए, 5 नंबर 15 से 19 रुपए व नई प्याज को 10 से 40 रुपए किलो का दाम मिला.

विदेशी प्याज के दाम भी गिरे

वाशी स्थित एपीएमसी की आलू-प्याज की मंडी में देशी प्याज की आवक बढ़ने का असर विदेशी प्याज के दाम पर भी पड़ रहा है. देशी प्याज की आवक बढ़ने की वजह से अब विदेशी प्याज के दाम गिरने लगे हैं. शुक्रवार को मंडी में तुर्की से आया पीला प्याज 20 से 25 रुपए किलो बेचा गया, जबकि इसी देश से आए गुलाबी प्याज को 30 से 35 रुपए किलो का दाम मिला. जबकि ईरान व इजिप्ट से आए प्याज को 20 से 27 रुपए किलो बेचा गया. ईरान व इजिप्ट से आए बदलाजोड नामक प्याज को 15 रुपए किलो बेचा गया.