Onion
Onion

Loading

नवी मुंबई. वाशी स्थित एपीएमसी की आलू-प्याज की थोक मंड़ी में प्याज के दाम में लगातार वृद्धि होने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा.मंगलवार को इस मंडी में जहां वीआईपी दर्जे की प्याज थोक में 81 से 85 रुपए किलो में बेची गई. वहीं इजिप्त से आयात की गई प्याज थोक में 60 से 65 रुपए किलो बिकी. जबकि ईरान से आयात की गई प्याज को थोक में 50 से 68 रुपए किलो का दाम मिला है.

वाशी स्थित एपीएमसी की आलू-प्याज की मंडी में थोक में कारोबार कर रहे मनोहर तोतलानी के अनुसार मंगलवार को मंडी में 76 गाड़ियों में कुल 11 हजार 64 बोरी प्याज की आवक हुई.जिसमें विदेशों से आयात की गई प्याज का समावेश है.मंगलवार को वीआईपी दर्जे की प्याज के दाम में उछाल आने के बाद अन्य दर्जे का प्याज के दाम में भी भारी वृद्धि हुई.जिसके चलते सामान्य दर्जे की प्याज भी थोक में 20 से 49 रुपए किलो में बेची गई.

80 रुपए किलो बिकी 1 नंबर की प्याज 

तोतलानी के मुताबिक मंगलवार को मंडी में 1 नंबर की प्याज 75 से 80 रुपए किलो में बेची गई है. जबकि 2 नंबर की प्याज को 68 से 74 रुपए किलो का दाम मिला है. वहीं 3 नंबर की प्याज 63 से 67 रुपए किलो में बिकी है. जबकि 4 नंबर की प्याज को 58 से 62 रुपए किलो का दाम मिला है.वही 5 नंबर की प्याज 50 से 57 रुपए किलो बिकी है. पुरानी प्याज के दाम बढ़ने की वजह से नई प्याज के दाम में भी उछाल आया है.मंगलवार को 1 नंबर की नई प्याज थोक में 50 से 60 रुपए किलो व 2 नंबर की 20 से 40 रुपए किलो में बेचा गई है.