Onion
Onion

Loading

नवी मुंबई. शुक्रवार को वाशी स्थित एपीएमसी की आलू-प्याज की मंडी में प्याज के दाम में मामूली सी गिरावट आई. शुक्रवार को इस मंडी में 59 गाड़ी प्याज की आवक हुई, जिसमें विदेशी प्याज का समावेश रहा. शुक्रवार को जहां पीआईपी दर्जे की प्याज थोक में 70 से 75 रुपए किलो में बिकी. वहीं सामानय दर्जे की प्याज को 20 से 45 रुपए किलो का दाम मिला.थोक में प्याज के दाम में इस मामूली से गिरावट का खुदरा में कोई असर नहीं पड़ा है.खुदरा व्यापारी अब भी प्याज को 60 से 100 रुपए किलो में बेच रहे हैं.

एपीएमसी की आलू-प्याज की थोक मंडी में कारोबार कर रहे मनोहर तोतलानी के अनुसार शुक्रवार को मंडी में 1 नंबर की प्याज 65 से 70 रुपए, 2 नंबर 60 से 64 रुपए,3 नंबर 55 से 59 रुपए,4 नंबर 50 से 54 रुपए, 5 नंबर की प्याज थोक में 45 से 49 रुपए किलो बेची गई.जबकि नई प्याज को थोक में 20 से 55 रुपए किलो का दाम मिला.वहीं एमपी से आई प्याज थोक में 40 से 50 रुपए किलो मे बेची गई. जबकि ईरान से आयात की गई प्याज को 40 से 50 रुपए किलो बेचा गया.इसी देश से आई बदलाजोड़ प्याज को थोक में 30 रुपए किलो का दाम मिला.यही दाम इजिप्त से आयात की गई प्याज को भी मिला.

 85 रुपए किलो तक पहुंच गया था दाम

गौरतलब है कि 21 अक्टूबर को थोक में प्याज के दाम में भारी उछाल आया था.जिसके चलते थोक में वीआईपी दर्जे का प्याज 81 से 85 रुपए किलो हो गई थी. वहीं 1 नंबर की प्याज 75 से 80 रुपए किलो तक पहुंच गई थी. जबकि 2 नंबर की प्याज 68 से 74 रुपए, 3 नंबर 63 से 67 रुपए, 4 नंबर 58 से 62 रुपए, 5 नंबर 51 से 57 रुपए व सबसे हल्के दर्जे की प्याज 20 से 50 रुपए किलो में बेची गई थी. वहीं 1 नंबर की नई प्याज को 50 से 60 रुपए व 2 नंबर की 20 से 40 रुपए किलो बिकी थी. जबकि एमपी से आई प्याज 50 से 60 रुपए किलो बेची गई थी. ईरान से आयात की गई प्याज 50 से 60 व इजिप्ट से आयात की गई प्याज 55 से 60 रुपए किलो में बिकी थी.