online
File

Loading

नवी मुंबई.  पनवेल के सीकेटी विद्यालय में आनलाईन चर्चा सत्र का आयोजन किया गया. इसमें सम्पूर्ण भारत के 800 से अधिक प्राध्यापकों ने हिस्सा लिया. जनार्दन भगत शिक्षण प्रसारक मंडल द्वारा संचालित और नैक से ए श्रेणी प्राप्त सीकेटी महाविद्यालय  में कोविड 19 लॉकडाउन के दौरान बदलते दृष्टिकोण, परिवर्तन व्यवस्थापन एवं कार्यशैली, विषय पर यह आनलाईन चर्चा सत्र का आयोजन किया गया था.

चर्चासत्र में केजे सोमय्या कालेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. शोभा मैथ्यूज बेनेट ने भी हिस्सा लिया. इसमें पूर्व सांसद और संस्था के चेयरमैन रामशेठ ठाकुर, विधायक प्रशांत ठाकुर एवं अध्यक्ष अरूण भगत, उपाध्यक्ष वायटी देशमुख व सचिव डॉ. एस. टी. गडदे ने भी अपने विचार रखे.