File
File

Loading

कल्याण. ऑनलाइन ठगी का मामला दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. एप डाउनलोड के नाम पर 8 लोगों के खाते से छह लाख से अधिक रुपए  निकाले जा चुके है. ठगी का शिकार हुए एक युवक ने मानपाड़ा पुलिस स्टेशन में इस मामले कि शिकायत दर्ज कराई है. 

मिली जानकारी के अनुसार, डोंबिवली पूर्व स्थित हनुमान मंदिर के पास के रहनेवाले 35 वर्षीय दत्ता गणपत भोसले ने मानपाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया है कि शेयर मार्केट का ट्रांजेक्शन गूगल एप में ब्लॉक हो गया. इस बारे में दत्ता ने कस्टमर केयर को फोन किया, कुछ देर बाद सामने से फोन आया कि आप का पैसा रिफण्ड हो जाएगा, इसके लिए आप को एनीडेस्क नामक एप डाउनलोड करना पड़ेगा. दत्ता उसकी बातों में आ गया और उसके बताए अनुसार, उक्त एप डाउनलोड किया. कुछ देर बाद मालूम पड़ा कि उसके खाते से 2 लाख 57 हजार 842 रूपए निकाल लिए गए. इसी तरह और 7  लोगों के खाते से 6 लाख 16 हजार 524 रूपए निकाले जा चुके है. दत्ता की शिकायत पर मानपाड़ा पुलिस  ने मामला दर्ज कर लिया है औऱ आगे की जांच पड़ताल में जुट गईं है.