corona

Loading

ठाणे. ठाणे जिले में अब दिनों-ब-दिन कोरोना का संक्रमण कम होता दिखाई दे रहा है. जो कि जिला वासियों के लिए राहत वाली बात मानी जा रही है. जिले में शनिवार को सिर्फ 645 नए कोरोना के केस सामने आए हैं और पिछले 24 घंटे में 19 लोगों की मौत दर्ज की गई है. इस प्रकार जिले में अब इस वैश्विक महामारी से कुल मृतकों की संख्या 5342 हो गई है तो वहीं कुल संक्रमितों की संख्या दो लाख 11 हजार 522 तक पहुंच गया है.  

ठाणे जिले में ठाणे महानगर पालिका की सीमा में शनिवार को 163 नए संक्रमित मरीज मिले हैं और एक दिन तीन मरीजों की मौत दर्ज की गई. यहां पर अब तक इस महामारी से 1152 लोगों की मौत हो चुकी है और कुल संक्रमितों की संख्या 46666 हो गई है. 

केडीएमसी में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार के पार 

कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में जहां शनिवार को 136 नए मरीज मिले हैं तो एक मरीज की मौत दर्ज की गई है. इस प्रकार यहाँ पर कुल संक्रमितों मरीजों का आकंड़ा ५० हजार के पार पहुंच गया है. कुल 50064 संक्रमितों के साथ कुल मृतकों की संख्या 1003 हो गई है. 

नवी मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र में 149 नए मरीज मिले हैं और 3 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. यहां पर कुल संक्रमितों का आंकड़ा 44521 और मृतकों का आंकड़ा 901 तक पहुंच गया है. 

मीरा-भाईंदर में सर्वाधिक 5 मरीज की मौत 

मीरा-भाईंदर मनपा क्षेत्र में 82 नए मरीज मिले हैं और एक दिन में सर्वाधिक 5 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. यहां पर कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 22604 और मृत मरीजों की संख्या 719 तक पहुंच चुकी है. 

भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में 14 नए संक्रमित मरीज मिले हैं और कुल संक्रमितों की संख्या 5916 और मृतकों की संख्या 334 हो चुकी है. साथ ही उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में 19 मरीज के साथ एक की मौत दर्ज की गई है. यहां कुल संक्रमितों की संख्या 10230 और मृतकों का आंकड़ा 338 तक पहुंच गया है. 

इसी प्रकार अंबरनाथ नगर पालिका क्षेत्र में 31 नए मरीज मिले हैं और 3 लोगों की मौत दर्ज की गई है. यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 7320 और मृत मरीजों की संख्या 268 तक  पहुंच गई है. 

पिछले 24 घंटे में बदलापुर में मिले सबसे कम मरीज 

जिले के महानगर पालिका और नगर पालिका क्षेत्र में मिले मरीजों पाए धायण दे तो बदलापूर नगर पालिका क्षेत्र में सबसे कम मरीज मिले है. शनिवार को यहां सिर्फ 13 नए मरीज पाए गए है और कुल संक्रमितों की संख्या 7357 और मृतकों का आंकड़ा 98 तक पहुंच गया है.  इसी तरह, ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में शनिवार को 38 नए मरीज मिले हैं और 3 लोगों की मौत दर्ज की गई है. इस प्रकार यहां पर कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 16 हजार 844 और इस वैश्विक महामारी से 530 लोगों की अब तक जान जा चुकी है.