कृषि बिल का विरोध जारी

  • कांग्रेस का शहर के विभिन्न हिस्सों में किया जा रहा हस्ताक्षर अभियान

Loading

ठाणे. भाजपा केंद्र सरकार द्वारा देश भर में कृषि बिल पारित किये जाने को लेकर और इसकी वापसी को लेकर ठाणे कांग्रेस की तरफ से अध्यक्ष विक्रांत चव्हाण के मार्गदर्शन में शहर के विभिन्न जगहों पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. यह हस्ताक्षर अभियान ठाणे शहर के सभी क्वन्ग्रेस के 12 ब्लॉकों में चलाया जा रहा है. अब तक शहर के हजूरी, कोपरी, किसन नगर, कलवा, ठाणे शहर के मध्य में स्थित खारटन रोड परिसर, मुंब्रा सहित वागले इस्टेट और घोड़बंदर के कई परिसरों में विभिन्न चरणों के तहत किया जा रहा है. 

ठाणे कांग्रेस के महासचिव और प्रवक्ता सचिन शिंदे ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहब थोरात के मागर्दशन में और ठाणे कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत चव्हाण के नेतृत्व में ठाणे कांग्रेस की तरफ से आगामी 30 अक्टूबर तक 5 लाख ठाणेकर इस हस्ताक्षर अभियान के हिस्सा बनेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने किसान विरोधी बिल पास करने के साथ ही कामगारों की सुरक्षा की गारण्टी भी वापस ले ली है. जो एक प्रकार से गरीब किसानों के साथ ही नौकरी पेशा कर्मचारियों के हितों का गबन यह सरकार कर रही है. इसलिए शनिवार और रविवार को ठाणे के तहसीलदार कार्यालय के समक्ष इस हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया था. इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष संदीप शिंदे, धर्मवीर मेहरोल, जावेद शेख, अकरम बन्नेखां, भारती जाधव, जानबा  पाटिल,चंद्रकांत भोईर, प्रवीण जगदीश खैरलिया, अनुकश चिंडालिया आदि मौजूद थे. वहीँ इसी प्रकार का हस्ताक्षर अभियान हजूरी और रघुनाथ नगर परिसर में आयोजित किया गाय था. जिसका नेतृत्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष जनक व्यास, कांग्रेस नेता डॉ जेबी यादव, ठाणे कांग्रेस महासचिव मंजूर खत्री, संजय यादव आदि ने किया.