दशरथ भगत की पहल पर वाशी में आक्सीजन सेवा

Loading

जरूरतमंद मरीजों को राहत दिलाने की तैयारी

नवी मुंबई. आक्सीजन के अभाव में किसी कोरोना मरीज को जान न गंवानी पड़ेगी इसके लिए भाजपा नेता दशरथ भगत ने आक्सीजन किट सेवा उपलब्ध करायी है. पूर्व मंत्री गणेश नाईक ने मंगलवार को इस आक्सीजन किट सेवा की शुभारंभ किया. विधायक गणेश नाईक ने कहा कि आज कोरोना मरीज ज्यादा हैं, लेकिन उस अनुपात में बेड और आक्सीजन सुविधाएं नहीं मिल रही हैं.

दशरथ भगत की यह मानवीय पहल ऐसे मरीजों को तत्काल आक्सीजन उपलब्ध कराकर उनकी जिन्दगी बचाने में मददगार बनेगी. बता दें कि भाजपा नेता दशरथ भगत ने डॉ मिलिंद जोशी की सहायता से इस आक्सीजन किट को अपने इलाके के लिए लांच किया है. दरअसल कई बार कुछ मरीजों को हास्पिटल तक पहुंचने से पहले आक्सीजन की जरूरत पड़ती है. दशरथ भगत की अपील है कि ऐसी आक्सीजन किट हर सोसायटी में रहनी चाहिए ताकि कोरोना मरीजों को तत्काल मदद मिल सके. इस दौरान भाजपा युवा नेता निशांत भगत समेत तमाम पदाधिकारी भी मौजूद थे.