Panchnama was started by the Tehsil office for compensation in flood-affected area

    Loading

    कल्याण. भारी बारिश होने से दो दिन पहले आए बाढ़ के पानी ने नदी किनारे और खाड़ियों के किनारे रहने वाले लोगों के घरों और अन्य कृषि संपत्तियों (Agricultural Properties) को भारी नुकसान पहुंचाया है। कल्याण तहसील (Kalyan Tehsil) कार्यालय ने नुकसान का सर्वे करना शुरू कर दिया है।

    राज्य सरकार ने सभी जिला कलेक्टरों को बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा देने के लिए तत्काल पंचनामा कराने का निर्देश दिया है। जिला कलेक्टर द्वारा दिए गए आदेश के अनुसार, कल्याण तहसीलदार दीपक अकाडे ने सभी तलट्टों को कल्याण तालुका में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का पंचनामा  करने का आदेश दिया है। 

    इसी के तहत शनिवार से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण कर पंचनामा किया जा रहा है। इसलिए बाढ़ पीड़ित राहत के कुछ संकेत दे रहे हैं।उंबर्डे, सपर्दे, बरवे, योगीधाम, भवानीनगर, शाहद, बंदरपाड़ा, वडवल्ली, अटाली, अंबीवली, म्हाराल, कांबा, वालाधुनी आदि क्षेत्रों में कल्याण के क्षेत्र दिए गए हैं। ऐसी जानकारी मंडल अधिकारी लक्ष्मण पवार ने दी हैं।