पंकज गुरव ‘जलनायक’ पुरस्कार से हुए सम्मानित

Loading

उल्हासनगर. नदियों की स्वच्छता व जल प्रदूषण को रोकने के लिए वर्षों कार्यरत उल्हासनगर की  ‘द वॉटर फाऊंडेशन’ संस्था को पुणे की जागृति प्रतिष्ठान की तरफ से योद्धा 2020 नामक  पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. संस्था के संस्थापक पंकज गुरव को भारत के जलपुरुष डॉ. राजेंद्र सिंह जी राणा के नाम पर दिया जाने वाला ठाणे ‘जलनायक’  सम्मान से पुरस्कृत किया गया है. यह कार्यक्रम बुधवार को पुणे में संपन्न हुआ.

जानकारी के अनुसार पंकज गुरव रेन वॉटर हार्वेस्टिंग और नागरिकों को स्वच्छ जल कैसे उपलब्ध हो, इस विषय पर काफी समय से कार्यरत है, इनके साथ ही बदलापुर की  संगीताताई गुरव को भी सम्मानित किया गया. संगीता गुरव ने कोरोना महामारी काल में महिलांओं को सक्षम व स्वावलंबी बनाने के लिए विभिन्न प्रशिक्षण दिए है, इसलिए उन्हें सम्मान दिया गया. द वॉटर फाउंडेशन के  पंकज गुरव और कुमार रेड्डीयार द्वारा उल्हास और वालधुनी नदी संवर्धन पर किए कार्य से सभी परिचित हैं.