panvel-muncipel-corporation

Loading

नवी मुंबई. पनवेल महानगर पालिका ने कोरोना उपचार के लिए उपलब्ध बेड का ब्यौरा साझा कर दिया है. नगरसेवक संजय भोपी की मांग के बाद बुधवार को मनपा कमिश्नर गणेश देशमुख ने पनवेल मनपा से संबद्ध हास्पिटलों की जानकारी साझा की है. 

मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में पनवेल मनपा क्षेत्र के शुश्रुत हास्पिटल में 38 बेड में से 9 खाली हैं जिनमें 6 आईसीयू बेड खाली हैं. वहीं एमजीएम में 250 बेड में से सिर्फ 8 खाली हैं. स्वस्थ हास्पिटल में 50 बेड में से 35 खाली हैं, जिनमें 1 आईसीय़ू है. सिद्धीविनायक के कुल 20 बेड हैं जिनमें से सिर्फ 1 आईसीयू खाली है. वहीं देवांशीं इन में मौजूद 100 बेड में से कुल 44 खाली हैं. यहां एक भी आईसीयू खाली नहीं है. मनपा कमिश्नर गणेश देशमुख ने इन जानकारियों के साथ वेबसाईट https://www.covidbedpanvel.in भी लांच की है जहां नागरिक उपलब्ध बेड की जानकारी ले सकते हैं.