panvel-muncipel-corporation

Loading

नवीन पनवेल में बनेगा नया मुख्यालय

नवी मुंबई. पनवेल में कोरोना का प्रकोप के बीच महानगर पालिका में मंजूर हुए दो प्रस्तावों में सत्ता पक्ष और विरोधियों में तकरार पैदा कर दिया है. नेता विपक्ष प्रीतम म्हात्रे ने महापौर की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि पनवेल में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है ऐसे में मनपा प्रशासन कोरोना के लिए व्यापक उपाय योजना की बजाय क्रिकेट प्रशिक्षण केन्द्र और मनपा मुख्यालय इमारत का प्रस्ताव लाता है और उसे मंजूर किया जाता है.

म्हात्रे ने सवाल उठाया कि आखिर इन प्रस्तावों में कोरोना को क्यों दरकिनार किया गया.कोरोना महामारी के बीच पनवेल महानगर पालिका ने शुक्रवार को महासभा का आयोजन किया जिसमें सेक्टर 6 नवीन पनवेल में भूखंड क्रमांक 4 पर पनवेल महानगर पालिका का नया आफिस बनाने का प्रारुप एवं प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी इसके साथ ही सेक्टर 11 में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट प्रशिक्षण केन्द्र विकसित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की गयी हालांकि इस दौरान पनवेल क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहे कोरोना को लेकर कोई प्रस्ताव या उपाय योजना का जिक्र नहीं हुआ. 2 से 3 घंटों तक चली चर्चा के बाद भी कोई निर्णय नहीं लिया जा सका. इस पर नाराजगी जताते हुए प्रीतम म्हात्रे ने कोरोना पर प्रशासन की उदासीनता पर सवाल उठाया.