खारघर एम्पीरियन स्कूल के खिलाफ अभिभावकों प्रदर्शन

Loading

छात्रों को ऑनलाईन क्लास से बाहर करने पर बवाल

नवी मुंबई. लॉकडाउन की तंगी में स्कूल कालेजों ने पालकों की टेंशन और बढ़ा दी है. जो छात्र फीस नहीं भर पा रहे हैं उनका आनलाईन क्लास बंद कर छात्रों को शिक्षण से वंचित किया जा रहा है. ताजा मामला खारघर के एम्पीरियन स्कूल का है जहां सैकड़ों छात्रों को आनलाईन क्लास से बाहर कर दिया गया है. इससे नाराज 120 से अधिक अभिभावकों ने आज पैरेंट्स एजुकेशन जस्टिस कमेटी के नेतृत्व में मोर्चा निकाला और स्कूल के गेट पर धरना प्रदर्शन करते हुए अपने बच्चों को क्लास में शामिल करने की मांग की.

मोर्चे का नेतृत्व कर रहे भाजपा के युवानेता अमर उपाध्याय एवं मुनाफ पटेल ने कहा कि लाकडाउन के कारण आज चारो ओर आर्थिक संकट है.ऐसे में तत्काल फीस मुमकिन नहीं है इसलिए अभिभावक मोहलत मांग रहे हैं, लेकिन स्कूल प्रबंधन सुनने को तैयार नहीं है और मनमानी कर रहा है. बता दें कि पैरेंट्स एजुकेशन जस्टिस कमेटी स्कूल कालेजों की ऐसी ही मनमानी के खिलाफ आवाज उठाती रही है. और स्कूलों को सरकार के उन नियमों का आइना दिखा रही है जिसके तहत छात्रों को शिक्षा से वंचित नहीं करने का प्रावधान है.