Parking plaza to be built in Kalyan railway station complex

    Loading

    कल्याण. कल्याण रेलवे स्टेशन (Kalyan Railway Station) परिसर को बेहतर बनाने का एसकेडीसीएल प्रोजेक्ट (SKDCL Project) द्वारा स्मार्ट सिटी मिशन (Smart City Mission) के तहत काम किया जा रहा है। इस परियोजना के तहत मौजूदा कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (Kalyan-Dombivali Municipal Corporation) कपोते वाहन आधार को पुनर्विकास (Redevelopment) करने का भी प्रस्ताव (Proposal) है।

    कपोते पार्किंग का अनुबंध समाप्त कर बंद करने का निर्णय मनपा ने लिया है। एसकेडीसीएल के माध्यम से कार पार्क का निष्कासन जल्द ही शुरू किया जाएगा और इस स्थान पर दोपहिया वाहनों के लिए एक नया पार्किंग प्लाजा बनाया जाएगा। 

    पार्किंग की समस्या का होगा समाधान

    इस पार्किंग प्लाजा के विकास के दौरान यात्रियों को होने वाली समस्या को ध्यान में रखते हुए नागरिक अपने वाहन रेलवे विभाग की पार्किंग में खड़ा कर प्रशासन का सहयोग करें। ऐसा आवाहन मनपा  कमिश्नर और एसकेडीसीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. विजय सूर्यवंशी ने कल्याण के नागरिकों से किया है।

    =======