ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत बढ़ा, 10 दिनों में 54 लोगों की मौत

Loading

नवी मुंबई. मनपा के द्वारा कोरोना की रोकथाम व इसके ग्रस्त मरीजों के उपचार पर जोर दिया गया है. जिसकी वजह से इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 57 हो गया है. वहीं विगत 10 दिनों में के दौरान मनपा के क्षेत्र में इस बीमारी से 54 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

गौरतलब है कि मनपा के क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीजों की संख्या विगत 15 दिनों से बढ़ गई है. वहीं इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या में भी वृद्धि होने का सिलसिला जारी है. 25 दिन पहले इस बीमारी से ठीक होने वाले होने का प्रतिशत 60 तक पहुंच गया था. जिसमें अब 3 प्रतिशत की गिरावट आई है. मंगलवार को जहां कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 6605 हो गई. वहीं इस बीमारी से ठीक हुए लोगों की संख्या 3754 हो गई है.

घट रही मौत की संख्या 

20 जून को मनपा के क्षेत्र में कोरोना से 10 लोगों की मौत हुई थी. जिसकी वजह से मृतकों की संख्या 157 हो गई थी, लेकिन उसके बाद से इस बीमारी से होने वाली मौत की संख्या में लगातार गिरावट आई है. जो मनपा प्रशासन के लिए संतोषजनक बात है. मंगलवार को इस बीमारी से 4 लोगों की जान गई. जिसके बाद मृतकों की संख्या अब 211 हो गई है.

दिनांक       मौत

21 जून      07

22 जून      04

23 जून      09

24 जून      03

25  जून     09

26 जून      05

27 जून      07

28 जून      04

29 जून      02

30            04