The police arrested the vicious group who grabbed gold

    Loading

    भिवंडी. शांतिनगर पुलिस स्टेशन (Shantinagar Police Station) की हद्द में शातिर ठगों की टोली द्वारा 265 महिलाओं से सोना (Gold) खरीदी कीमत से अत्यधिक पैसा देने एवं ज्यादा ब्याज (Interest) का लालच देकर महिलाओं का आभूषण (Jewelry) हड़प किए जाने का सनसनीखेज प्रकरण प्रकाश में आया है। शिकायत के उपरांत शांतिनगर पुलिस टीम नें ठगी की प्रमुख सूत्रधार महिला सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शातिर ठगों के पास से 73 लाख 54 हजार 320 कीमत के ढाई किलो जेवरात बरामद किए जाने में सफलता हासिल की है। 

    गौरतलब है कि शांतिनगर पुलिस स्टेशन में पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण नें प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि भिवंडी शहर स्थित खंडू पाड़ा, आम पाड़ा निवासी रूबी मुस्तकीम अंसारी  सहित 3 महिला सहयोगी व 4 साथी पुरुष कुल 8 लोग मिलकर गरीब महिलाओं को जेवरात गिरवी रखे जाने के लिए सर्वाधिक ब्याज दिए जाने का लालच देकर महिलाओं के जेवरात हड़प कर लेते थे। 

    शांतिनगर पुलिस स्टेशन में की शिकायत

    ठगों की मंडली 1 तोला सोने के आभूषण की एवज में 1500 रुपये ब्याज व 1 लाख रुपये पर 10 हजार रुपये प्रतिमाह ब्याज दिए जाने का लालच देकर 265 गरीब महिलाओं से जेवरात हड़प चुकी थी। ठगों की टोली 3-4 माह ब्याज की राशि देने के उपरांत अचानक फोन स्विच ऑफ कर देते थे।उक्त मामले में ठगी का शिकार हुई शबनम बानो मोहम्मद कल्लन शेख द्वारा ठगी की शिकायत शांतिनगर पुलिस स्टेशन में की गई थी।मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण नें ततपरता से मामले का पर्दाफाश किए जाने का आदेश शांतिनगर पुलिस स्टेशन वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल राउत को दिया था।

    ढाई किलो सोने का आभूषण बरामद

    पुलिस टीम नें पुलिस उपायुक्त योगश चव्हाण, सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत ढोले, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल राऊत के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक किरणकुमार काबाडी, नितीन पाटील,पुलिस उपनिरीक्षक रविंद्र पाटिल, सहायक पुलिस निरीक्षक नितीन सूर्यवंशी, मुक्ता फडतरे, शेलके के कुशल नेतृत्व में  मामले की समुचित विवेचना कर शातिर ठगों की टोली की मुख्य  सूत्रधार मुख्य आरोपी रुबी मुस्तकीम अन्सारी सहित 3 महिला व 4 पुरुष को मिलाकर कुल 8 ठगों को धर दबोचा एवं पूछताछ के उपरांत महिलाओं से लिए हुए जेवरात को विभिन्न ठिकानों पर गिरवी रखे जाने का खुलासा हुआ। पुलिस टीम नें मन्नपुरम गोल्ड लोन भिवंडी शाखा से 1525.5 ग्राम, मुथुट फायनान्स माजीवडा ठाणे शाखा से 98.4 ग्राम व आरोपी सोनार से 493 ग्राम व अन्य गिरफ्तार आरोपियों से 289.8 ग्राम सहित कुल 2406.7 ग्राम अर्थात करीब ढाई किलो वजन सोने का आभूषण बाजार कीमत करीब  73 लाख 54 हजार 320 रुपए का जेवरात बरामद किए जाने में कामयाबी हासिल की है।