9 अक्टूबर तक खालिद गुड्डू की बढ़ी पुलिस कस्टडी

Loading

भिवंडी. इमारत निर्माण हफ्तावसूली के कई मामलों में पुलिस कस्टडी की सजा काट रहे एमआईएम जिलाध्यक्ष शेख खालिद गुड्डू को पुनः भिवंडी कोर्ट ने पुलिस की डिमांड पर 9 अक्टूबर तक पुलिस कस्टडी में रखे जाने का आदेश दिया है. मिली जानकारी के अनुसार, ठाणे क्राइम ब्रांच टीम द्वारा एमआईएम जिलाध्यक्ष शेख खालिद गुड्ड व उनके 4 साथियों को बिल्डर को धमकाकर 1 लाख रुपये हफ्ता लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस नें खालिद गुड्डू के खिलाफ अभी तक 6 मामले दाखिल किए हैं. पुलिस को 7 अक्टूबर  तक कोर्ट से पुलिस कस्टडी मिली थी, जिसे बढ़ाए जाने के लिए पुलिस ने खालिद गुड्डू को कोर्ट में पेश किया गया. भिवंडी कोर्ट न्यायाधीश प्रथम वर्ग ने पुलिस की डिमांड पर पुलिस कस्टडी को बढाकर 9 अक्टूबर कर दी है.