भाई-बहन को पुलिस ने किया परिजनों के हवाले

Loading

भिवंडी. नारपोली पुलिस स्टेशन अंतर्गत क्षेत्र काल्हेर रेती बंदर संजीवनी कांप्लेक्स में रहने वाले भाई-बहन जो खेलते खेलते घर से काफी दूर निकल गए थे. घर का रास्ता न मिलने से परेशान भाई-बहन बैठकर रो रहे थे.ड्यूटी पर निकले बीट मार्शल ने बच्चों को चुप कराया और समुचित तहकीकात कर दोनों बच्चों को परिजनों के सुपुर्द किया है.बच्चों को सकुशल पाकर परिजनों ने पुलिस कर्मियों का आभार व्यक्त किया है.

रास्ता भूल कर एक जगह बैठ कर रो रहे थे

मिली जानकारी के अनुसार नारपोली पुलिस स्टेशन अंतर्गत काल्हेर स्थित रेती बंदर के पास संजीवनी कांप्लेक्स 8 सी नामक इमारत में रहने वाला 7 वर्षीय लड़का अखिल और उसकी 5 वर्षीय बहन आयात सुबह खेलते- खेलते घर से दूर निकल गए थे.घर से दूर निकले बच्चे घर जाने का रास्ता भूल कर एक जगह बैठ कर रो रहे थे. ड्यूटी पर तैनात बीट मार्शल ने बच्चों को देखा और बच्चों को नजदीक पुलिस चौकी ले गए. 7 वर्षीय अखिल द्वारा मां का मोबाइल नंबर बताए जाने के उपरांत संपर्क किया और मां को बुलाकर बच्चों से तस्दीक कराए जाने के बाद सौंप दिया है. अपने बच्चों को सकुशल पाकर मां शमा बानो मोहम्मद रैफ ने पुलिस कर्मियों का आभार व्यक्त किया है.