कचरे का ढ़ेर खोल रहा स्वच्छता अभियान की पोल

Loading

नवी मुंबई. स्वच्छता के मामले में नवी मुंबई महानगरपालिका को देश में तीसरा स्थान मिला है. अब मनपा कमिश्नर ने स्वच्छता के मामले में इस शहर को देश में नंबर वन बनाने का संकल्प लिया है, लेकिन वाशी स्थित एपीएमसी की फल मंडी के पास लगे कचरे का ढ़ेर मनपा के स्वच्छता अभियान की पोल खोल रहा है.

 गौरतलब है कि वाशी स्थित फल मंडी के प्रवेश द्वार से कुछ दूरी पर मनपा के द्वारा सिर्फ एक कचरा कुंडी रखी गई है. जिसमें फल मंडी और यहां के फेरीवाले कचरा डालते हैं. इस कचरा कुंडी के भर जाने के बाद लोग सड़क के किनारे पर कचरा फेंकते हैं.जिसका ढ़ेर लगने के बाद कचरा उठाने वाले ठेकेदार के कर्मचारियों के द्वारा यहां से समय पर कचरा नहीं उठाया जाता है.जिसकी वजह से इस मुख्य सड़क के किनारे पर कचरे का ढेर लगा रहता है.