मोदी सरकार के खिलाफ उरण-पनवेल में प्रदर्शन

Loading

नवी मुंबई. एनडीए के विरोधी दलों ने गुरुवार को केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और फार्मर बिल को किसान विरोधी बताते हुए पीएम मोदी और सरकार के खिलार जमकर नारेबाजी की. नवी मुंबई के बेलापुर, पनवेल और उरण में यह प्रदर्शन देखने को मिला.

बेलापुर में जहां इंटक ने प्रदर्शन किया वहीं पनवेल और उरण में  कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोर्चा निकाला और मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. कामगार नेता महेन्द्र घरत के नेतृत्व में उरण में सैकड़ों की  संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोर्चा में हिस्सा लिया. इस दौरान शिवसेना के पूर्व विधायक मनोहर भोईर, भूषण पाटिल, समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद थे.

रायगड़ जिला कामगार संघटना संयुक्त कृति समिति के बैनर तले यह मोर्चा उऱण और पनवेल के तहसीलदार कार्यालय पर निकाला गया. पदाधिकारियों ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर किसान कानून के खिलाफ अपना रोष जताया और कानून को रद्द करने की मांग की.