मदुरै-पेरनेम के बीच रेल सेवाएं फिर से बहाल

Loading

नवी मुंबई. कोंकण रेलवे ने पेरनेम-मदुरै के बीच बाधित हुई रेल सेवाओं को बहाल किए जाने की जानकारी दी है. बता दें कि बारिश के दौरान करवार रीजन के अंतर्गत पेरनेम टनल की हालत खराब हो गयी थी, जिसकी मरम्मत के लिए टेंपरेरी तौर पर रूट को बंद किया गया था. फिलहाल 15 सितंबर की रात 10 बजे के बाद इस रुट पर रेल सेवाएं फिर से बहाल कर दी गयी हैं. ट्रैक फिटनेस सर्टिफिकेट मिलने के बाद जिन जिन ट्रेनों का परिचालन पूर्ववत किया गया है उनमें निम्नलिखित ट्रेनों का समावेश है.

ट्रेन संख्या 02617/2618 एर्नाकुलम- ह. निजामुद्दीन एर्नाकुलम विशेष रेलगाड़ी 15 सिंतबर से मंडगाव-रोहा-पनवेल वाया से पुर्ववत तौर पर चलने लगी है.  वहीं 02284 निजामुद्दीन- एर्नाकुलम जं.  दूरंतो एक्सप्रेस 19 सितंबर से प्रारंभ हो जाएगी.वहीं  02283 एर्नाकुलम जं. -निजामुद्दीन के बीच मंडगाव, रोहा, पनवेल, वसई रोड वाया चलने वाली दूरंतो स्पेशल एक्सप्रेस 22 सितंबर से चलेगी. मिली  जानकारी के अनुसार 02432/02431 न्यू दिल्ली- तिरूवनंतपूरम सेंट्रल न्यू दिल्ली राजधानी स्पेशनल 16 सितंबर से नियमित तौर पर प्रारंभ हो गयी है. 0345/06346 नंबर की लोकमान्य तिलक -तिरुवनंतपूरम सेंट्रल -एलटीटी स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन भी 16 सितंबर से नियमित कर दिया गया है. कोंकण रेलवे ने यात्रियों से उक्त सेवाओं का लाभ उठाने का आव्हान किया है.