मोरबे जलाशय के क्षेत्र में बारिश जारी

Loading

  • 80 मीटर के पार पहुंचा जलस्तर 

नवी मुंबई. कर्जत तहसील के तहत आने वाले नवी मुंबई महानगरपालिका के मोरबे जलाशय के क्षेत्र में विगत 1 सप्ताह से लगातार बारिश होने का सिलसिला जारी है. जिसके चलते 88 मीटर की जल संचय की क्षमता वाले इस जलाशय का जलस्तर अब बढ़कर 80.55 मीटर हो गया है.

 गौरतलब है कि 9 अगस्त तक इस जलाशय के क्षेत्र में रुक-रुक कर बारिश हो रही थी. जिसके चलते इस जलाशय का जलस्तर 79.19 मीटर तक पहुंच गया था. 9 अगस्त तक इस जिले के क्षेत्र में कुल 1467. 40 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई थी. उसके बाद इस क्षेत्र में लगातार बारिश होने का सिलसिला जारी है. 12 अगस्त की सुबह 8.30 बजे से 13 अगस्त 8.30 बजे तक इस क्षेत्र में 122 मिलीमीटर बारिश हुई. जिसके बाद इस जलाशय के क्षेत्र में हुई कुल बारिश 1706.60 मिमी तक पहुंच गई है.

मनपा के क्षेत्र में रिमझिम बरसात 

वहीं, दूसरी ओर नवी मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र में रिमझिम बारिश होने का सिलसिला 2 दिनों से जारी है. मनपा के आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार 12 अगस्त सुबह 8.30 बजे से 13 अगस्त सुबह 8.30 बजे तक मनपा के क्षेत्र में 53.63 मिमी बारिश हुई. इस दौरान मनपा के बेलापुर विभाग में 41.80  मिमी, नेरुल 53.10 मिमी, वाशी 51.90 मिमी, कोपरखैरने 55.90 मिमी व ऐरोली विभाग में 65.50 मिमी बारिश रिकार्ड की गई. इस दौरान मनपा के क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई घटना नहीं हुई है.