जलाशय के क्षेत्र में बारिश जारी, 86.82 मीटर हुआ मोरबे का जलस्तर

Loading

लबालब होने के लिए 1.18 मीटर बारिश की जरूरत

नवी मुंबई. कर्जत तहसील के क्षेत्र में स्थित नवी मुंबई महानगरपालिका के मोरबे जलाशय के क्षेत्र में विगत 3 दिनों से फिर से लगातार बारिश जारी है. जिसके चलते 88 मीटर की जल संचय की क्षमता वाले इस जलाशय का जलस्तर बढ़कर 86.82 मीटर हो गया है. इस जलाशय के लबालब होने के लिए अब भी 1.18 मीटर बारिश की जरूरत है.

गौरतलब है कि इस जलाशय के क्षेत्र में 21 सितंबर की सुबह 8.30 बजे से 22 सितंबर की सुबह 8.30 बजे तक 16.80 मिमी बारिश हुई थी. जिसके चलते इस जलाशय का जल स्तर 86.10 मीटर हो गया था. 22 सितंबर की सुबह 8.30 बजे से 23 सितंबर की सुबह 8.30 बजे तक इस जलाशय के क्षेत्र में 84.40 मिमी बारिश हुई. जिसकी बदौलत का जलस्तर 86.40 मीटर तक पहुंच गया था. वहीं 23 सितंबर की सुबह 8.30 बजे से 24 सितंबर की सुबह 8.30 बजे तक इस जलाशय के क्षेत्र में 36.60 मिमी बारिश हुई. जिसके चलते अब इस जल स्तर 86.82 मीटर तक पहुंच गया है.

मनपा के क्षेत्र में 113.22 मिमी बारिश 

नवी मुंबई महानगरपालिका के तहत आने वाले क्षेत्रों में बुधवार से बारिश होने का सिलसिला जारी है. बुधवार की सुबह 8.30 बजे से गुरुवार की सुबह 8.30 बजे तक मनपा के क्षेत्र में 113.22 मिमी बारिश हुई.मनपा के आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस बारिश के दौरान मनपा के बेलापुर विभाग में 86.40 मिमी, नेरुल 103.10 मिमी, वाशी 119.60 मिमी, कोपरखैरने122.80 मिमी व ऐरोली विभाग में 134.20 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. इस बारिश के दौरान मनपा के क्षेत्र में 2 ठिकानों पर पेड़ गिरने की घटनाएं हुई.जबकि एक जगह पर शॉर्ट सर्किट होने की घटना हुई. जिसमें किसी प्रकार की कोई जीवित हानि नहीं हुई.