मनमाने बिजली बिल के खिलाफ राष्ट्र कल्याण पार्टी आक्रामक

Loading

  • बिजली विभाग को दी चेतावनी
  • बिल सही नहीं किए गए तो किया जाएगा उग्र आंदोलन 

कल्याण. कोरोना महामारी के चलते लागू किए गए लॉकडाउन में नागरिकों के काम बंद होते हुए भी बिजली विभाग द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को बिना मीटर की रीडिंग लिए मनमाना बिजली बिल देकर लूट मचा रखी हैं, जिससे नागरिकों के सामने आर्थिक तंगी में और मुसीबत खड़ी हो गई हैं. बढ़े हुए बिजली कम नही किए गए तो राष्ट्र कल्याण पार्टी उग्र आंदोलन करेगी ऐसी चेतावनी बिजली विभाग को दी हैं.

इसको देखते हुए राष्ट्र कल्याण पार्टी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, ऊर्जा मंत्री को पत्र भेजा हैं कि बिजली विभाग द्वारा लॉकडाउन में अंदाजा बिल नहीं देकर इस्तेमाल की गई बिजली के अनुसार बिजली उपभोक्ताओं को वास्तविक बिल दिए जाएं, और जो फॉलटी मीटर हैं उन्हें 24 घंटे में बदला जाए और जो 1 अप्रैल 2020 को  विद्युत नियामक आयोग द्वारा बिजली आकार की गई बढ़ोत्तरी बिजली उपभोक्ताओं के साथ अन्यायकारक हैं, उसे तुरंत वापस लिया जाए. उक्त मांगे नहीं मानी गई तो बिजली विभाग के खिलाफ राष्ट्र कल्याण पार्टी की तरफ से उग्र आंदोलन किया जायेगा.ऐसी चेतावनी  राष्ट्र कल्याण पार्टी के अध्यक्ष शैलेश तिवारी ने एक ज्ञापन के माध्यम से कल्याण जोन के वरिष्ठ व्यवस्थापक कट्टा विश्वनाथ राजलिंग को दी हैं. इस अवसर पर राष्ट्र कल्याण पार्टी के अध्यक्ष शैलेश तिवारी, महासचिव राहुल काटकर, कल्याण जिल्हाध्यक्ष हर्षल सालवी, किरण शेलके, गौरव रेड्डीज, चंदन सिंह, संजय यादव, दिनेश राय उपस्थित थे.