उरण में बिजली सप्लाई बहाल करें

Loading

  • MLA महेश बालदी की मांग
  • बारिश और तूफान से बंद है कई गांवों में विद्युत आपूर्ति

नवी मुंबई. उरण तहसील में खंडित बिजली को लेकर नागरिकों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को स्थानीय विधायक महेश बालदी ने बिजली अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें ग्रामीण भी मौजूद थे. विधायक महेश बालदी ने यहां अधिकारियों को उरण में विद्युत सप्लाई को तत्काल बहाल करने का निर्देश दिया. 

गौरतलब है कि 5 अगस्त को भारी बारिश और तूफानी हवाओं के कारण तहसील के कई गांवों में बिजली सप्लाई भंग हो गयी है. ऐसे में छात्रों की आनलाइन पढ़ाई और दूसरे कार्य भी बाधित हो रहे हैं. विधायक बालदी ने अधिकारियों के साथ हालात पर समीक्षा की और जल्द बिजली सप्लाई पुर्ववत करने पर जोर दिया. इस बैठक में उरण की नगराध्यक्ष सायली म्हात्रे, उपनगराध्यक्ष जयवीन कोली, मुख्य अभियंता  समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद थे.