राखी खरीदने के लिए दुकानों में भीड़

Loading

नवी मुंबई. मौजूदा समय में नवी मुंबई में चारों ओर कोरोना के संक्रमण की तलवार लटकी हुई है. ऐसी विकट परिस्थिति में भी राखी खरीदने के लिए भारी संख्या में महिलाएं अपने घरों से बाहर निकल कर रविवार को दुकानों में पहुंची. जिसके चलते राखी बेचने वालों की दुकानों के बाहर सुबह से शाम तक भीड़ लगी रही.

गौरतलब है कि इस साल कोरोना के संक्रमण की वजह से नाम मात्र ही नई राखी नवी मुंबई की बाजारों में आई हैं. जिसकी वजह से बड़े पैमाने पर पुरानी रखी ही दुकानदार बेच रहे हैं. उरण की बाजार में राखी बेचने वाली गीता गोविंद वाघेला के अनुसार इस साल उनके पास 10 से 100 रुपए तक की राखी खरीदने वाली महिलाओं की संख्या अधिक है. वहीं राखी बेचने वाले ताराचंद जैन ने बताया कि उनकी दुकान में 10 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक की राखी बेची जा रही है.