कोरोना से बचने सुरक्षित दूरी और उपाय जरूरी

  • पनवेल के व्याख्यान कार्यक्रम में डाक्टरों की राय

Loading

नवी मुंबई. कोरोना महामारी Corona epidemic से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी है। इसी विषय को लेकर पनवेल में व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रयत शिक्षण संस्था (Rayat Shikshan Sanstha) के महात्मा फुले महाविद्यालय Mahatma Phule College में आयोजित इस व्याख्यान कार्यक्रम में प्राचार्य गणेश ठाकुर समेत अध्यापक मौजूद थे।

यहां डॉ. प्रियंका शिनगारे, डॉ. अमित शिनगारे ने कोरोना से बचाव के लिए जरूरी उपाय और सावधानियों पर मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में कहा कि कोरोना से लापरवाही जानलेवा साबित हो रही है। कईयों ने अपनी जान गंवाई है ऐसे में मास्क और सैनेटाईजर का उपयोग जरूरी है। साथ ही कोरोना को हराने के लिए रोग प्रतिकारक शक्ति बढ़ाने और सुरक्षित दूरी का पालन करना भी जरूरी है।