JNPT में स्वच्छता पखवाड़े का समापन

Loading

नवी मुंबई. देश के प्रमुख पत्तनों में शुमार जेएनपीटी ने गुरुवार को वृक्षारोपण अभियान के जरिए स्वच्छता पखवाड़े का समापन किया. स्वच्छ भारत मिशन के तहत यहां हरित और संपोषणीय भविष्य के लिए वृक्षारोपण किया गया. इस अवसर पर जेएऩपीटी के अध्यक्ष संजय सेठी, उपाध्यक्ष शरद उन्मेष वाघ, खास तौर पर मौजूद थे.

यहां दोनों उच्चाधिकारियों ने स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित अभिनव उपक्रमों की सराहना की. बता दें कि स्वच्छता पखवाड़े के दौरान जेएऩपीटी पत्तन के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता और सफाई अभियान चलाया गया. स्वच्छ भारत के संदेश को व्यापक रुप से प्रचारित करते हुए जेएनपीटी ने लोगों में जागरूकता निर्माण करने के लिए पत्तन के भीतर और बाहर महत्वपूर्ण स्थानों पर बैनर और साइनेज बोर्ड लगाए थे.

कर्मचारियों के लिए आनलाईन प्रशिक्षण, वेबिनार श्रृंखलाओं का आयोजन, निबंध लेखन, नारा लेखन जैसी तमाम प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गयी थी. वहीं स्वच्छ पर्यावरण, बेहतर स्वच्छता के महत्व को समझाने के लिए सोशल मीडिया के जरिए अभिनव अभियान चलाए गए जिसका नेटिजंस द्वारा खूब सराहा गया.