स्कूल प्रबंधन ने 2 माह की स्कूल फीस की माफ

Loading

  • मनसे का प्रयास लाया रंग

भिवंडी. वैश्विक महामारी कोरोना संकटकाल के कारण मार्च माह से हुए लाकडाउन से रोजगार बंद होने से लोगों के समक्ष आर्थिक संकट पैदा हो गया है. उक्त मुद्दे को बेहद गंभीरता से लेते हुए मनसे विद्यार्थी सेना ने डा.ओमप्रकाश अग्रवाल इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रबंधन कमेटी से अभिभावकों की मदद हेतु 2 माह की स्कूल फीस माफ किये जाने की फरियाद की थी, जिससे प्रबंधन ने सहर्ष स्वीकार कर लिया है.

स्कूल प्रबंधन द्वारा 2 माह की करीब 4 हजार विद्यार्थियों की फीस माफी से अभिवावकों  ने मनसे विद्यार्थी सेना सहित स्कूल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया है. फीस माफी घोषणा मौके पर मनसे विद्यार्थी सेना की मांग पर संस्था अध्यक्ष कमल अग्रवाल, मनसे विद्यार्थी सेना ठाणे ग्रामीण जिलाध्यक्ष संतोष साल्वी, ईस्कूल के मुख्याध्यापक राम पाटिल एवं प्राथमिक विभाग के मुख्याध्यापक धुमाल सर आदि उपस्थित थे.

गौरतलब हो कि नारपोली क्षेत्र स्थित डाॅ. ओमप्रकाश अग्रवाल इंग्लिश मीडियम हाईस्कूल में 4 हजार छात्र पढ़ते  हैं. वैश्विक महामारी के कारण हुए लाॅकडाउन में अभिभावकों का रोजगार छिन गया जिसके कारण लोग आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. रोजगार बंदी से तमाम अभिभावक स्कूल फीस भरने में असमर्थ हैं.

छात्रों से फीस न लेने के लिए मनसे विद्यार्थी सेना ठाणे जिला ग्रामीण अध्यक्ष संतोष सालवी के नेतृत्व में शहर अध्यक्ष सचिन पाटिल एवं योगेश धुले के साथ शिष्टमंडल स्कूल व्यवस्थापक से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन दिया था, जिसमें 2 माह की फीस माफ़ करने की मांग शामिल थी.

मनसे विद्यार्थी सेना की मांग पर संस्था अध्यक्ष कमल अग्रवाल, मुख्याध्यापक राम पाटिल एवं प्राथमिक विभाग मुख्याध्यापक धुमाल सर ने जुलाई एवं अगस्त 2 माह की पूरी फीस माफ करते हुए अभिभावकों को बड़ी राहत प्रदान की है. मनसे विद्यार्थी सेना नें शहर के तमाम स्कूलों से डा. ओमप्रकाश अग्रवाल इंग्लिश मीडियम स्कूल की तर्ज पर विद्यार्थियों की 2 माह की फीस माफ किये जाने की मांग की है अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है.