Eknath Shinde

  • एकनाथ शिंदे ने दिया निर्देश

Loading

ठाणे. कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुंबई मनपा ने जहां स्कूलों को 31 दिसंबर तक बंद करने का निर्णय लिया है, वहीं ठाणे जिला प्रशासन भी जल्द उक्त तरह का आदेश जारी कर सकता है. जिले के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर को जिले के सभी स्कूलों को 31 दिसंबर तक बंद रखने का निर्देश दिया है.

शिंदे की तरफ से बताया गया है कि कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. ठाणे के जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर का कहना है कि जिले में कोरोना का संक्रमण भले ही कम हुआ है, लेकिन दूसरी लहर आने की आशंका बनी हुई है. ऐसे में कोरोना का प्रसार फिर हो सकता है. इसलिए अगले 4 से 6 सप्ताह तक सावधानी बरतना आवश्यक है.

इस पृष्ठभूमि को ध्यान में रखते हुए शिंदे ने जिले के मनपा के सभी आयुक्तों तथा नगरपालिका के मुख्याधिकारी से बातचीत कर 23 नवंबर से शुरू होने वाले स्कूलों को 31 दिसंबर तक बंद रखने का निर्देश दिया है. जिसके अनुसार जिले के सभी स्कूल अब 31 दिसंबर तक बंद रहेगा. हालांकि नियमित रूप से आनलाइन क्लासेस और अन्य उपक्रम शुरू रखा गया है.