बकरीद मनाने परमिशन देने की मांग

Loading

कांग्रेस अध्यक्ष ने की मनपा आयुक्त से भेंट

भिवंडी. फिजिकल डिस्टेंसिंग रखकर बकरीद त्यौहार मनाने की अनुमति देने तथा नागरिक जन समस्याओं को शीघ्र समाधान करने के लिए भिवंडी शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष शोएब गुड्डू ने मनपा आयुक्त डॉ. पंकज आशिया से मुलाकात कर 6 मांगों का ज्ञापन पत्र सौंपा. मुद्दों पर विस्तार से चर्चा के बाद मनपा आयुक्त ने कांग्रेस अध्यक्ष की मांगों पर गंभीरता से विचार करते हुए शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में मनपा स्थाई समिति सभापति हलीम अंसारी, प्रवक्ता इकबाल सिद्दीकी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रेहाना अंसारी, युवक कांग्रेस अध्यक्ष अराफात खान, राष्ट्रीय छात्र संगठन अध्यक्ष रेहान खान, इंटक अध्यक्ष अंसार मोमिन, ब्लॉक अध्यक्ष तारीक मोमिन, सोशल मीडिया अध्यक्ष जकी अंसारी मौजूद थे.

गौरतलब है भिवंडी शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष शोएब खान गुड्डू के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल मनपा आयुक्त डॉ. पंकज आशिया से मुलाकात कर 6 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया. मांगों में प्रमुख रूप से आगामी बकरी ईद त्यौहार पर फिजिकल डिस्टेंसिंग का नियम रखकर कुर्बानी करने की अनुमति देने के साथ सभी कुर्बानी सेंटरों का सर्वे कर उसकी मरम्मत तथा साफ-सफाई तत्काल कराए जाने की मांग प्रमुख रूप से शामिल है.