3 करोड़ 9 लाख की हुक्का पार्लर में प्रयुक्त होने वाली तम्बाकू सामग्री जब्त

Loading

भिवंडी. भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे के आदेश पर भिवंडी शहर में चल रहे तमाम हुक्का पार्लरों सहित प्रतिबंधित तम्बाकू का स्टॉक रखने वालों पर पुलिस टीम कड़क कार्रवाई कर रही है. नारपोली पुलिस स्टेशन की सीमा में बने गोदाम क्षेत्र वलगांव स्थित गोदाम में मुखबिर की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिंदे के नेतृत्व में छापेमारी कर पुलिस टीम ने 3 करोड़ 9 लाख रुपये की हुक्का में प्रयुक्त होने वाली अल अकबर तम्बाकू सहित अन्य तमाम सामाग्री को जब्त किया है. पुलिस के कड़क एक्शन से उक्त व्यवसाय में लिप्त लोगों के होश उड़ गए हैं.

गौरतलब हो कि नरपोली पुलिस स्टेशन क्षेत्र अंतर्गत वल ग्राम पंचायत क्षेत्र स्थित पारसनाथ कम्पाउंड स्थित गोदाम क्रमांक ई /4 में गाला क्रमांक 14 ,15 व इमारत क्रमांक डी /3 स्थित गाला क्रमांक 6,7 आदि 4 गोदाम में हुक्का पार्लर में प्रयुक्त होने वाली प्रतिबंधित अल अकबर तम्बाकू का जखीरा बिक्री हेतु जमा किये जाने की सूचना मिली थी.

गोदाम में प्रतिबंधित तम्बाकू का स्टॉक रखे जाने की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिंदे के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक विजय शिरसाठ व पुुुलिस टीम नें कुुुल 4 गोदामों में छापेेेमारी कर हुक्का पार्लर में प्रयुक्त होने वाली अल अकबर तंबाकू सहित तमाम अन्य सामग्री जिसकी बाजार कीमत 3 करोड़ 8 लाख 96 हजार 760 रुपए बताई गई जप्त कर लिया है. पुलिस ने गोदाम मालिक इरफान मो. अमीन सिद्दीकी (माझगांव, मुंबई) व गोदाम व्यवस्थापक फैसल रईस खान (भिवंडी) के विरुद्ध जाहिरात प्रतिबंध व व्यापार, वाणिज्य, उत्पादन, पुरवठा, वितरण विनिमय अधिनियम 2003 कलम 7,12 व  नियंत्रण अधिनियम 2018 कलम 4( अ ),13( अ ), 21( अ ) के अनुसार आपराधिक मामला दर्ज किया है. मामले की जांच नारपोली पुलिस कर रही है.