अंबरनाथ के शिवसैनिकों ने भी किया कर्नाटक सरकार का विरोध

Loading

  • बेलगांव के मंगुटटी गांव में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को हटाए जाने का मामला

अंबरनाथ. अंबरनाथ के शिवसैनिकों ने भी रविवार की सुबह कर्नाटक के बेलगांव जिले के हुककेरी तहसील के मंगुटटी गांव में 2 दिन पहले छत्रपति शिवाजी महाराज की स्थापित की गई प्रतिमा को चंद गांववासियों के कारण अचानक हटा दिए जाने की घटना को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. 

अंबरनाथ के शिवसेना विधायक बालाजी किणीकर, उपशहर प्रमुख संभाजी कलमकर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुनील चौधरी, विजय पवार, नगरसेवक सुभाष सालुंके, प्रकाश डावरे आदि के मार्गदर्शन में अंबरनाथ पूर्व स्थित शिवाजी चौक पर स्थित सर्व प्रथम छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर शिवसेना की ओर से फूलों का हार डाला गया गया उसके बाद कर्नाटक की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा के खिलाफ नारेबाजी की गई.

कर्नाटक सरकार उसी स्थान पर स्थापित करवाए प्रतिमा : अरविंद वालेकर

इस संदर्भ में अंबरनाथ शहर शिवसेना प्रमुख अरविंद वालेकर ने कहा कि बेलगांव की उक्त घटना बर्दास्त करने जैसी नहीं है, उस गांव के मुठ्ठी भर लोगों के कारण करोड़ों शिव प्रेमियों की भावनाओ को सीधे तौर पर ठेस पहुंची है. इसलिए कर्नाटक सरकार को उसी स्थान पर सरकारी प्रोटोकॉल के अनुसार शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित करनी चाहिए.