भारत बंद को शिवसेना का भी मिला समर्थन

  • शिवसेना ने आज उल्हासनगर बंद की अपील की

Loading

उल्हासनगर. केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए बनाए गए 3 बिल को तत्काल प्रभाव से रद्द किए जाने की मांग को लेकर पंजाब, हरियाणा सहित देश के हजारों किसान विगत 10 दिन से अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कि सीमा पर अनशन पर बैठे हैं। किसानों को अपना समर्थन देने की घोषणा शिवसेना द्वारा की गई है।  

शिवसेना हाई कमान द्वारा भारत बंद को समर्थन दिए जाने के कारण शिवसेना के कल्याण जिला प्रमुख गोपाल लांडगे व  उल्हासनगर शिवसेना शहर प्रमुख राजेंद्र चौधरी ने भी किसान आंदोलन को समर्थन देने की अपील उल्हासनगर शहर के छोटे बड़े सभी दुकानदारों, होटल व्यवसायियों से की है। 

जिला प्रमुख लांडगे व  शहर प्रमुख चौधरी ने दुकानदारों से अपील की है कि एक दिन अपने कारोबार बंद कर वह किसानों को अपना समर्थन देकर किसानों के न्याय दिलाने के लिए आयोजित भारत बंद को सफल बनाए।