शिवसेना द्वारा पुलिस को खाद्य सामाग्री वितरण

Loading

भिवंडी. वैश्विक महामारी संकट काल मौके पर भिवंडी शहर में शांति सुव्यवस्था एवं नागरिकों की जीवन सुरक्षा हेतु लाक डाउन नियमों का पालन कराए जाने का अथक प्रयास भिवंडी पुलिस 24 घण्टे जान हथेली पर लेकर अंजाम दिए जाने में जुटी है. कोरोना महामारी संकटकाल में जान हथेली पर लेकर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के परिजन स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु बेहद चिंतित हैं. कोरोना महामारी संकट काल में शहर के नागरिकों की जीवन सुरक्षा की खातिर जान हथेली पर लेकर ड्यूटी कर रहे कई जाबांज पुलिसकर्मियों को भी कोरोना महामारी अपनी चपेट में ले चुकी है जो उपचार कराए जाने की मजबूरी झेल रहे हैं.

पालकमंत्री एकनाथ शिंदे के आह्वान पर शिवसैनिकों ने बढ़ाए मदद को हाथ

ठाणे जिला पालकमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा पुलिसकर्मियों को मदद स्वरूप खाद्य सामाग्री मुहैया कराए जाने का आह्वान शिवसैनिको को किया गया है. वरिष्ठ शिवसेना नेता पालकमंत्री एकनाथ शिंदे के आह्वान पर शिवसेना भिवंडी शहर प्रमुख सुभाष माने के नेतृत्व में उप शहर प्रमुख मनोज गगे, नगरसेवक अशोक भोंसले,उपविभाग प्रमुख समीर खिसमतराव,दिनेश पवार आदि ने मिलकर शहर स्थित सभी पुलिस स्टेशनों में जाकर पुलिस अधिकारी, कर्मचारी को आवश्यक खाद्य सामाग्री का वितरण किया गया. शिवसैनिको की मदद पर पुलिसकर्मियों नें आभार व्यक्त किया.