संसद में श्रीकांत शिंदे ने उठाई सुरक्षा कवच की मांग

Loading

  • निजी अस्पताल के डाक्टरों को  50 लाख सुरक्षा बीमा देने की मांग

कल्याण. कोविड अस्पतालों में कोरोना मरीजों का इलाज करने वाले निजी अस्पताल के डाक्टरों को भी सुरक्षा कवच के रूप में 50 लाख का बीमा देने की मांग कल्याण के शिवसेना सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे ने की है. सोमवार को संसद में अधिवेशन के दौरान डॉ. शिंदे ने कहा कि जिस तरह महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना काल में सरकारी डाक्टरों की सुरक्षा के लिए 50 लाख रुपए बीमा देने का प्रावधान किया  है. उसी तरह कोविड सेंटरों में काम करने वाले निजी अस्पताल के डाक्टरों को भी यह सुविधा प्रदान की जाए.

सदन में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन से मुखातिब होकर सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा कि जिस लोकसभा क्षेत्र का मैं नेतृत्व करता हूं वहां सबसे ज्यादा परप्रांतीय मजदूर हैं. महामारी से लड़ने के लिए तमाम जगहों पर जंबो कोविड सेंटर बनाए गए  हैं. स्थानीय संस्थाओं की मदद से हर प्रकार की सुविधा मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही है. लेकिन  अन्य दलों के लोकप्रतिनिधि महामारी जैसे संकट में भी खड़ा होने से कतरा रहे हैं. सांसद शिंदे ने रेमडीसीविर इंजेक्शन का भी मुददा उठाया और कहा कि कोरोना में यह इंजेक्शन प्रभावी साबित हो रहा है, इसलिए सभी राज्यों में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जाए.