घर में मिला नाग, जंगल में छोड़ा गया

Loading

नवी मुंबई. शनिवार को उरण तहसील के अंतर्गत आने वाले जांभुलपाडा इलाके के कातकरवाडी में एक घर में 5 फुट लंबा नाग घुस गया था. जिसे सर्प मित्रों ने पकड़कर पास के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया.

  मिली जानकारी के अनुसार कातकरीवाड़ी में गजानन चांगु कातकारी नामक व्यक्ति अपने परिवार के साथ रहता है. जिसके घर में शनिवार को नाग घुस गया. जिसे देखने के बाद गजानन ने सर्प मित्र आनंद मढवी को इसके बारे में सूचित किया.जिसके बाद मढ़वी ने गजानन के घर में जाकर नाग को पकड़ने का काम किया.इस नाग को मढ़वी ने उरण के वनरक्षक मेजर किरण देवकर, मेजर सूरदास धांडे, माया भोसले, मिलिंद भोईर, डीडी पाटिल, बंटी शेलके व विनीत मढवी की मौजूदगी में पास के जंगल में छोड़ दिया.