Sonale Grampanchayat members helped Bhinar Government Kovid Center with 51 thousand

    Loading

    भिवंडी. भिवंडी ग्रामीण क्षेत्र (Bhiwandi Rural Area) में कोरोना (Corona) महामारी का प्रसार बेहद तेजी से हो रहा है। कोरोना मरीजों (Corona Patients) की निरंतर बढ़ती संख्या के मद्देनजर शासन द्वारा मरीजों के उपचार के लिए जुटाए गए तमाम संसाधन बेहद कम पड़ रहे हैं। उपचार संसाधनों की कमी की वजह से मरीजों को भारी तकलीफ उठानी पड़ रही है। भिवंडी तालुका अंतर्गत भिनार स्थित शासकीय कोविड केअर सेंटर (Government Covid Care Center) के केंद्र संचालक डॉक्टर नितिन मोकाशी (Doctor Nitin Mokashi) के आह्वान पर सोनाले ग्राम पंचायत सदस्यों द्वारा उपचाररत मरीजों की सुविधा के लिए 51 हजार रुपए की आर्थिक मदद (Help) प्रदान की गई है। उक्त मौके पर भिनार शासकीय कोविड केंद्र प्रमुख डॉक्टर नितिन मोकाशी, देवा ग्रुप फाऊंडेशन सचिव तानाजी मोरे, उपसरपंच अनंता वाकडे, समाजसेवक सुनिल हरड, समाजसेवक विश्वनाथ थले, समाजसेवक श्रीकांत तरे,लैलास पाटील,सदस्य अक्षय पाटील, केंद्र आरोग्य अधिकारी डॉ. जाधव और  डॉ. वारघडे उपस्थित थे। 

    गौरतलब है कि भिवंडी तालुका अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना महामारी का कहर बरप रहा है। कोरोना मरीजों के लिए क्षेत्र में उपचार के सीमित संसाधन होने के कारण कोरोना संक्रमित मरीज भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई आदि दूरदराज शहरों में परेशानी झेल कर उपचार की मजबूरी झेल रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के 100 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। शासन द्वारा शासकीय आश्रम शालाओं में भी कोविड सेंटर शुरू कर मरीजों का उपचार किया जा रहा है। कोविड केअर सेंटरों में बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, सेनीटाइजर, मास्क आदि की बेहद जरूरत पड़ रही है। मरीजों की क्षमता के अनुरूप पर्याप्त मेडिकल संसाधन न होने से मरीजों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। 

    केंद्र प्रमुख का आह्वान लाया रंग 

    भिवंडी ग्रामीण क्षेत्र स्थित भिनार शासकीय कोविड केअर सेंटर केंद्र प्रमुख डॉ. नितिन मोकाशी के आह्वान पर सोनाले ग्राम पंचायत के सदस्यों ने मदद स्वरूप 51 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया है। कोविड केअर सेंटर केंद्र प्रमुख डॉक्टर मोकाशी ने आर्थिक सहयोग के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत सदस्यों द्वारा किए गए आर्थिक सहयोग से मरीजों को सुविधाएं दिए जाने में आसानी होगी। डॉक्टर नितिन मोकाशी ने दानवीरों से कोरोना मरीजों की उपचार सुविधा के लिए आगे आकर आर्थिक मदद किए जाने का आह्वान किया है।