‘स्वच्छ सर्वेक्षण -2021’ के लिए विशेष मार्गदर्शन शिविर

  • काम करने के तरीके की दी गई जानकारी

Loading

नवी मुंबई. देशभर में स्वच्छ शहरों के मामले में नवी मुंबई महानगरपालिका को प्रथम स्थान पर लाने का संकल्प मनपा आयुक्त के द्वारा किया गया. जिसके लिए महात्मा गांधी की जयंती के दिन से मनपा ने  राष्ट्रीय उपक्रम ‘स्वच्छता के 6 साल – बेमिसाल’ के तहत ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2021’ के लिए स्वच्छता अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत किस तरह से काम किया जा सकता है. इसके बारे में मनपा के संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का मार्गदर्शन करने के लिए मनपा मुख्यालय में विशेष मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया.

मनपा की अतिरिक्त आयुक्त सुजाता ढोले की अध्यक्षता में सीबीडी स्थित मनपा के मुख्यालय में इस विशेष मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें मनपा के सभी स्वच्छता अधिकारी, स्वच्छता निरीक्षक, उपस्वच्छता निरीक्षक के अलावां परिमंडल के क्षेत्रों में काम कर रहे ठेकेदारों के पर्यवेक्षक उपस्थित थे. इस विशेष शिविर में मनपा की अतिरिक्त आयुक्त ढोले ने स्वच्छता अभियान में नागरिकों शामिल कर के इस अभियान को सफल बनाने का सुझाव शिविर में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को दिया.