ठाणे में आवारा कुत्तों को लगा एंटी रैबीज इंजेक्शन

Loading

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना व पॉज संस्था का अनोखा अभियान

ठाणे. कोरोना वायरस के कारण इस संकट की घड़ी में नागरिकों के सुरक्षा की दृष्टि से आवारा कुत्तों को एंटी रैबीज इंजेक्शन महाराष्ट्र नव निर्माण सेना की ओर से दिया गया. शहर की पॉज पशु मित्र नामक संस्था के विशेष सहयोग से  50 से अधिक आवारा कुत्तों को यह विष विरोधी इंजेक्शन दिया गया.  ज्ञात हो कि रात के अंधेरे में मोटर साइकिल व कार चालकों को इन आवारा कुत्तों से खतरा रहता था लेकिन इससे बचाव के लिए कुत्तों के गले में रेडियम बेल्ट भी पहनाया गया.

सड़कों पर चलते समय एकादा पागल कुत्तों के काटने पर व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है. उसको देखते हुए आवारा कुत्तों को एंटी रैबीज इंजेक्शन पॉज पशु मित्र संस्था के विशेष सहयोग से ठाणे शहर के पोखरण रोड न. 2, लोकपुरम आदि क्षेत्रों में दिया गया. मनसे के युवा नेता अमित ठाकरे के जन्मदिन के अवसर पर मनसे विद्यार्थी सेना के जिलाध्यक्ष संदीप पाचंगे के मार्गदर्शन में वार्ड अध्यक्ष स्वप्निल महिंद्रकर ने यह नागरिकों के बचाव के लिए यह कार्य किया. मनसे युवा नेता अमित ठाकरे पशुप्रेमी हैं, इसलिए कार्यकर्ताओ ने कोंकणीपाड़ा स्थित डब्ल्यूडब्ल्यूए पशु पक्षियों के  रेक्सयू सेंटर में जाकर बंदर, तोता, गरुण, बिल्ली, कछुआ आदि को उनके खाने की वस्तुओं को भी दिया.