उपविभागीय अधिकारी को कार में जलाने की धमकी !

  • फेसबुक पर की आपत्तिजनक पोस्ट

Loading

उल्हासनगर. उल्हासनगर के उप-विभागीय अधिकारी जगतसिंह गिरासे के खिलाफ फेसबुक पर भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट करने का मामला प्रकाश में आया है. पोस्ट करने वाले युवक ने एसडीओ गिरासे को वाहन के साथ जलाने की धमकी दी है.

गौरतलब हो कि 24 नवंबर की दोपहर मनसे के स्थानीय नेता योगीराज देशमुख ने उप-विभागीय अधिकारी जगतसिंह गिरासे के सरकारी वाहन पर बड़े पत्थर मार कर कार के शीशे तोड़ दिए थे. वह भी उनके कार्यालय के बाहर. स्थानीय सेंट्रल पुलिस स्टेशन में देशमुख के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

दिलीप सूर्यवंशी नामक युवक ने जगतसिंह गिरासे पर अपना गुस्सा फेसबुक के माध्यम से व्यक्त करते हुए कहा है कि देशमुख उनके मामा हैं और मैं हमेशा अपने मामा के साथ रहूंगा. एसडीओ जगतसिंह गिरासे ने फेसबुक वाली पोस्ट को गंभीरता से लेते हुए उल्हासनगर की सेंट्रल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस ने दिलीप सूर्यवंशी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सूर्यवंशी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस उपनिरीक्षक गायकर इस मामले की जांच कर रहे है.